देवसर(ईन्यूज़ एमपी)-पुलिस अधीक्षक रियाज़ इक़बाल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरुध्द चलाई जा रही मुहिम के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे , एसडीओपी देवसर एस. एन बघेल के निर्देश पर थाना जियावन निरीक्षक अनिल उपाध्याय द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 8-1-19 को क्षेत्र में सूचना संकलित कर पांच अलग-अलग ग्रामो में दबिश दे कर पांच जगह से अवैध गांजा के फुटकर बिक्रेता आरोपियों को गिरफ्तार किया। तथा NDPS एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर कुल बारह सौ ग्राम गांजा जिसकी बाजार मूल्य चौदह हजार रुपये आकि जा रही हैं। आरोपियों के खिलाफ अलग अलग पाँच प्रकरण धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम निम्न इस प्रकार है कमलेश पिता सेतुबंध नामदेव उम्र 23 वर्ष ग्राम धनहा जप्ती 150 ग्राम ,होशियार खान पिता बक्स खान उम्र 60 वर्ष ग्राम चौराडाड़ जप्ती 250 ग्राम, सुरेश कुमार केवट पिता कालीचरण केवट उम्र 20 वर्ष ग्राम विर्ति जप्ती 300 ग्राम, रामेश्वर पिता शंकरलाल शर्मा उम्र 32 वर्ष ग्राम जियावन डांड जप्ती 300 ग्राम, विट्टू पटेल पति राजेश पटेल उम्र 25 वर्ष ग्राम विर्ति जप्ती 200 ग्राम जप्त किया गया। कार्यवाही में मुख्य रूप से- सब इंस्पेक्टर सरनाम सिंह,खेलन सिंह करिहार, सउनि रमानिवास मिश्रा, प्रेमसागर पटेल, प्रधान आरक्षक 538 महेंद्र त्रिपाठी , 412 संजीत सिंह, 197 प्रमोद तिवारी, उमेश व्दिवेदी, 298 संतोषी सिंह, आरक्षक 117 किरण सिंह, 347 आशीष व्दिवेदी, 384 शैलेन्द्र सिंह एवं चालक 322 हरिश्चंद्र गौतम की भूमिका रही।