enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पड़ोस के क्षेत्र में हो रही थी गांजे की खेती, हरकत में आई पुलिस

पड़ोस के क्षेत्र में हो रही थी गांजे की खेती, हरकत में आई पुलिस

(ईन्यूज़ एमपी)रीवा - रीवा पुलिस ने एक गांव में दबिश देकर गांजा की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन खेतों में लगे सैकड़ों गांजा के पेड़ बरामद किए है। आरोपियों के कब्जे से असलहा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जिनसे पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। जनेह थाने के घटेहा गांव में हथियारों का जखीरा व गांजा की खेती की सूचना मिली थी। सतना में हथियारों के साथ पकड़े गए डकैतों को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों ने घटेहा गांव में हथियार सप्लाई होने की जानकारी दी थी।

आईजी उमेश जोगा व एएसपी आशुतोष गुप्ता ने तत्काल आरोपियों को पकडऩे के लिए एसडीओपी त्योंथर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। देर रात जनेह, सोहागी, चाकघाट सहित अन्य थानों की पुलिस ने दबिश दी तो पुलिस के होश उड़ गए। वहां स्थित करीब तीन खेतों में गांजा की फसल लगी हुई थी। पुलिस ने घर के मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने फसलों के बीच में गांजा की फसल उगाई गई थी ताकि आसानी से लोगों की नजर न पड़े। पुलिस ने गांजा के करीब पांच सैकड़ा से अधिक पेड़ बरामद किये है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम जब आरोपियों के घर की तलाशी ली तो उनके घर से पुलिस को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से अवैध बंदूक, कट्टा, रिवाल्वर सहित काफी संख्या में कारतूस बरामद हुए है। यह हथियार आरोपी बदमाशों को सप्लाई करते थे। इनके नेटवर्क से एमपी व यूपी के कई बदमाश जुड़े हुए थे जो बदमाशों ने हथियार खरीदकर ले जाते थे।
पुलिस उनके संबंध में भी जानकारी जुटा रही है। बदमाशों से पूछताछ में कई गिरोहों के संबंध में अहम जानकारियां पुलिस को मिली है। इनका हांथ डकैत गिरोह से भी होने की आशंका पुलिस जता रही है। उक्त आरोपी रीवा जिले के अलावा यूपी में भी हथियारों की सप्लाई करते थे। आरोपियों तक हथियार कहां से पहुंचते थे इसका पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।


Share:

Leave a Comment