भोपाल(ईन्यूज एमपी)- कमलनाथ कैबिनेट में जगह मिलने के बाद से ही मंत्री मैदानी दौरे कर रहे हैं। हर उस काम को जांचा-परखा जा रहा है, जो जनता से सीधे जुड़ा है। इसी सिलसिले में आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक मंत्रालय के पास भीम नगर बस्ती में सरकारी राशन दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे। भीम नगर बस्ती में पहुंचे मंत्री तोमर ने राशन की जांच की। जांच के दौरान मिट्टी वाला गेहूं देख उन्होंने राशन संचालक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने राशन संचालक को ताकीद दी कि आगे से गरीबों को मिट्टी वाला गेहूं नहीं मिलना चाहिए। अगर ऐसा राशन बांटा गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मंत्री तोमर गुरुवार देर रात एक मरीज के फोन पर ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल पहुंचे थे और वहां डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ को मरीजों का ध्यान रखने के निर्देश दिए थे।