enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राजनाथ और सहस्त्रबुद्धे को मिली नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी,रविवार तक हो सकती है नाम की घोषणा.....

राजनाथ और सहस्त्रबुद्धे को मिली नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी,रविवार तक हो सकती है नाम की घोषणा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)भोपाल. मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक दो-तीन दिन में हो सकती है। इसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान होगा। राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को मप्र भेजा जा रहा है, जो नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।

इस बीच दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं से मुलाकात की। चूंकि शिवराज सिंह ने केंद्रीय राजनीति में जाने से इनकार कर दिया है, इसलिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।


रविवार तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत प्रदेश के नेताओं की नेता प्रतिपक्ष को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत हो गई है। पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण चेहरे को भी विकल्प के रूप में देख रही है। बताया जा रहा है कि राजनाथ और सहस्त्रबुद्धे प्रदेश के सियासी समीकरणों के मद्देनजर विधायकों से इस बारे में आखिरी दौर की चर्चा कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment