भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के समय अपने पास रखे विभागों का कार्य विभाजन कर दिया है। कमलनाथ ने कानून मंत्री पीसी शर्मा को जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल और रोजगार विभाग के साथ ही लोक सेवा प्रबंधन का कार्यभार भी सौंप दिया है। ये सभी विभाग मंत्रिमंडल का बंटवारा करते समय मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास रखे थे। उस समय बाला बच्चन को गृह एवं जेल विभाग और पीसी शर्मा को कानून विभाग देने के साथ ही मुख्यमंत्री से संबद्ध किया गया था। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अपने विभागों का कार्यविभाजन इन मंत्रियों के बीच कर दिया। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए कमलनाथ ने अपने कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों को अतिरिक्त विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है।