enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस में पहली प्रशासनिक सर्जरी, देर रात 14 आईपीएस बदले

पुलिस में पहली प्रशासनिक सर्जरी, देर रात 14 आईपीएस बदले

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस में पहली प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 14 वरिष्ठ अफसरों का कामकाज बदल दिया। एमडी पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन संजय राणा को स्पेशल डीजी इंटेलिजेंस और स्पेशल डीजी प्रशिक्षण एवं शिकायत केएन तिवारी को स्पेशल डीजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है।भोपाल. प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस में पहली प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 14 वरिष्ठ अफसरों का कामकाज बदल दिया। एमडी पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन संजय राणा को स्पेशल डीजी इंटेलिजेंस और स्पेशल डीजी प्रशिक्षण एवं शिकायत केएन तिवारी को स्पेशल डीजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है।
अभी तक एडीजी इंटेलिजेंस राजीव टंडन और एडीजी ईओडब्ल्यू वी. मधुकुमार थे। इसके अलावा शासन ने डीआईजी खरगोन रेंज एके पांडे और एसपी ईओडब्ल्यू भोपाल बिट्टू सहगल को पद से हटा दिया।


पांडे को डीआईजी पुलिस मुख्यालय और सहगल को एआईजी पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग ने संचालक जनसंपर्क आईपीएस आशुतोष प्रताप सिंह की सेवाएं वापस गृह विभाग को सौंप दी हैं।

आशुतोष प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय में एआईजी पदस्थ किया गया है। कमांडेंट 6वीं बटालियन, जबलपुर आरएस मीणा को कमांडेंट 9वीं बटालियन जबलपुर पदस्थ किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार पदस्थापना-

नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना

केएन तिवारी स्पे.डीजी शिकायत, ट्रेनिंग स्पे. डीजी ईओडब्ल्यू

संजय राणा स्पे. डीजी, पुलिस हाउसिंग स्पे. डीजी इंटेलिजेंस

पुरुषोत्तम शर्मा स्पे. डीजी, लोक सेवा गारंटी स्पे. डीजी पीटीआरआई

राजीव टंडन एडीजी इंटेलिजेंस एडीजी रेल

अजय शर्मा एडीजी इंदौर जोन एडीजी पुलिस मुख्यालय

जीपी सिंह एडीजी रेल एडीजी को-ऑपरेटिव फ्राड

संजय वी. माने एडीजी लोकायुक्त एडीजी, एमडी हाउसिंग

सुशोभन बैनर्जी डायरेक्टर पुलिस अकादमी भौंरी एडीजी लोकायुक्त

विजय कटारिया एडीजी पीटीआरआई एडीजी वेलफेयर

एसएम अफजल एडीजी वेलफेयर एडीजी ईओडब्ल्यू

वरुण कपूर एडीजी नारकोटिक्स, इंदौर एडीजी इंदौर जोन

वी. मधुकुमार एडीजी ईओडब्ल्यू एडीजी नारकोटिक्स, इंदौर

अनंत कुमार सिंह आईजी जबलपुर जोन आईजी पुलिस मुख्यालय

विवेक शर्मा सचिव गृह विभाग, मप्र आईजी जबलपुर जोन

Share:

Leave a Comment