enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिवराज के ट्वीट ने बढ़ाई राजनीतिक गलियारे में गर्मी कहा - 'बड़ी छलांग से पहले दो कदम पीछे हटना पड़ता है....'

शिवराज के ट्वीट ने बढ़ाई राजनीतिक गलियारे में गर्मी कहा - 'बड़ी छलांग से पहले दो कदम पीछे हटना पड़ता है....'

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। ताजा ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए लिखा कि हर लंबी दौड़ या फिर ऊंची छलांग से पहले दो कदम पीछे हटना पड़ता है। शिवराज के इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक जानकार इसे सीधे लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देख रहे हैं।

शिवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। चुनावों के पहले भी सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट और पोस्ट खासे चर्चा में रहते थे। ताजा ट्वीट में उन्होंने विधानसभा चुनावों में मिली हार से निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है। सांकेतिक भाषा में उन्होंने कहा है कि हार से निराश होने की जरुरत नहीं है। यदि हार मिली है तो ये बड़ी जीत की तैयारी है।

'टाइगर अभी जिंदा है'

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के लोगों से मुलाकात के दौरान कहा था की कार्यकर्ता फिक्र ना करें मैं हूं ना, शिवराज सिंह है ना और उसके बाद शिवराज बोले - टाइगर अभी जिंदा है। शिवराज मुख्यमंत्री कमलनाथ के उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं वाले बयान पर भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया था। शिवराज ने लिखा था कि मध्य प्रदेश में ना कोई इधर का हैं ना कोई उधर का हैं। मध्य प्रदेश में जो भी आता हैं यहां का हो कर ही बस जाता हैं। प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना।

Share:

Leave a Comment