भोपाल(ईन्यूज एमपी)-कमलनाथ ने सोमवार को मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोपहर 2:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अलावा 10 अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। वहीं, 4 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, दिग्विजय सिंह और कैलाश जोशी भी मंच पर मौजूद थे। शिवराज ने थामा कमलनाथ-सिंधिया का हाथ कमलनाथ के शपथग्रहण में शिवराज मंच पर मौजूद थे। उन्होंने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पैर छुए। कमलनाथ-सिंधिया जैसे ही मंच पर पहुंचे शिवराज ने दोनों का हाथ एकसाथ थाम लिया। शपथ ग्रहण में दिखी महागठबंधन की ताकत राकांपा : शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल तेदेपा : चंद्रबाबू नायडू लोजद : शरद यादव नेशनल कॉन्फ्रेंस: फारुक अब्दुल्ला झारखंड मुक्ति मोर्चा : हेमंत सोरेन द्रमुक : स्टालिन, कनिमोझी और टीआर बालू तृणमूल कांग्रेस: दिनेश त्रिवेदी जेडीएस: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी राजद : तेजस्वी यादव झारखंड विकास मोर्चा : बाबूलाल मरांडी अजय सिंह ने दी ट्वीटर पर बधाई काग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने ट्वीटर पर प्रदेश के 18 मुख्य मंत्री के रूप मे शपथ लेने पर कमलनाथ को बधाई दी है वही,सर्वदल की उपस्थिति पर प्रसंन्नता जाहिर की हैं।