डबरा(ईन्यूज एमपी)- रेत माफिया पर कार्रवाई के लिए गोधारीघाट पर प्रशासनिक टीम के पहुंचने से पहले रेत माफिया पनडुब्बियों को नदी में डुबोकर कल्याण घाट सुनारी चौकी जिला शिवपुरी की ओर भाग निकले। मौके पर मौजूद तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल और पुलिस के चार-पांच जवान स्टीमर में बैठकर नदी के उस पार पहुंचे तो रेत माफिया हाकिम सिंह रावत और मनोज रावत ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान माफिया ने बंदूक से फायर भी किए, ताकि पुलिस पीछे लौट जाए। जानलेवा हमला होने पर तहसीलदार ने भागकर जान बचाई। हालांकि लाठी लगने के कारण तहसीलदार के सिर में चोट आई है। भितरवार में पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही सुनारी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक सभी माफिया भाग चुके थे। रेत माफिया पर लगाम कसने के उद्देश्य से एसडीएम अशोक सिंह चौहान अमले के साथ रविवार सुबह गोधारीघाट और धूमेश्वरघाट रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे। प्रशासन अमले ने नदी में उतरकर एक पनडुब्बी को जब्त किया और नष्ट कराया।