enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 3 राज्‍यों में कांग्रेस के नव निर्वाचित मुख्‍यमंत्री आज लेंगे शपथ...

3 राज्‍यों में कांग्रेस के नव निर्वाचित मुख्‍यमंत्री आज लेंगे शपथ...

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- सोमवार को मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान तीनों राज्‍यों में नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे। मध्‍यप्रदेश में कमलनाथ, छत्‍तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्‍थान में अशोक गहलोत विधि-विधान से सीएम पद की शपथ लेकर पदभार ग्रहण करेंगे।

तीनों राज्‍यों में कांग्रेस की सरकार बनी है। तीनों राज्‍यों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी तीनों राज्‍यों में होने वाले इस शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भोपाल में कमलनाथ

मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ सोमवार को जंबूरी मैदान में शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस और यूपीए महागठबंधन के राजनीतिक दलों के नेताओं ने सहमति दे दी है। शपथ ग्रहण समारोह में कई औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की संभावना है जिनके नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

15 साल बाद मध्यप्रदेश में सत्ता में लौट रही कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ बनने जा रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबन पटेल सोमवार को जंबूरी मैदान में दोपहर डेढ़ बजे कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ के बाद राज्यपाल जंबूरी मैदान से रवाना हो जाएंगी।

रायपुर में भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं।

जयपुर में अशोक गहलोत

राजस्‍थान में वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम जयपुर में सुबह 10.15 पर होगा जिसमें सचिन पायलट उप-मुख्‍यमंत्री की शपथ लेंगे। गहलोत इससे पहले के अपने दो कार्यकाल में 3,656 दिन सीएम रह चुके हैं।

राजस्थान में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड स्व. मोहनलाल सुखाड़िया के नाम है। सुखाड़िया राज्य में सबसे ज्यादा समय 6,038 दिन सीएम रहे थे।

प्रदेश में गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री के रूप से सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड स्व. भैरोंसिंह शेखावत का है। गहलोत प्रदेश के चौथे नेता हैं जो तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

Share:

Leave a Comment