enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा नही खोलेगा सपाक्स, कोर्ट से प्रकरण वापस लेने की करेगी मांग....

कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा नही खोलेगा सपाक्स, कोर्ट से प्रकरण वापस लेने की करेगी मांग....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सपाक्स समाज संस्था (सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग समाज संस्था) कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोलेगी। बल्कि कमलनाथ से मिलकर पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई एसएलपी वापस लेने का अनुरोध करेगी।

यह निर्णय शुक्रवार को संस्था की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है। इसे लेकर संस्था के पदाधिकारी शपथ के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

संस्था की बैठक में सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस लेने के साथ प्रदेश के कर्मचारियों को पदोन्‍नति देने, बैकलॉग पदों की समीक्षा कर सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग के डेढ़ लाख खाली पदों को भरने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और सामान्य प्रशासन विभाग में की गई वर्ग विशेष के अधिकारियों-कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति समाप्त करने की मांग करेंगे।

बैठक में इस बात पर भी एक राय बनी कि नए मुख्यमंत्री से आरक्षण को लेकर कर्मचारियों के बीच फैली वैमनस्यता खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की जाएगी।

Share:

Leave a Comment