भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) - मध्य प्रदेश के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त सहानुभूति का माहौल बना हुआ है। भोपाल में शिवाजी नगर स्थित उनके आवास सी 19 पर निर्वाचित विधायकों का मेल मुलाकात का सिलसिला बना हुआ है। टिकट वितरण में अहम भूमिका निभाने वाले अजय सिंह राहुल के लिए लगभग एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने अपनी सीट छोड़कर उन्हें चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह तय कर लिया है कि अजय सिंह राहुल को मध्य प्रदेश की कैबिनेट में शामिल किया जाएगा और 5 साल तक विपक्ष में रहते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार से किला लड़ाने का उपहार दिया जाएगा। कांग्रेस का मानना है कि चुरहट में धन बल की साजिश के जरिए अजय सिंह राहुल को बीजेपी ने योजनाबद्ध तरीके से चुनाव हरवाया है।