चेन्नई(ईन्यूज़ एमपी)- टीम इंडिया रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। अब उसकी नजर घर में लगातार सातवां मुकाबला जीतने पर है। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल 4 नवंबर को राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन से गंवाया था। तब से भारत घर में कोई भी टी-20 मैच नहीं हारा है। इस मैच में भारत की अगुआई कर रहे रोहित शर्मा के पास टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है। उनके टी-20 में अभी 2203 रन हैं। भारत यदि तीसरा मैच भी जीत जाता है, तो वह पहली बार विंडीज के खिलाफ लगातार तीन टी-20 मैच जीतेगा। भारत-विंडीज के बीच अब तक 10 टी-20 मुकाबले हुए हैं। इनमे से भारत ने चार और वेस्टइंडीज ने पांच मैच जीते हैं। एक का नतीजा नहीं निकला।