enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टिकट नहीं मिलने पर नाराज समर्थकों ने शिवराज को घेरा, कार के सामने जमकर की नारेबाजी

टिकट नहीं मिलने पर नाराज समर्थकों ने शिवराज को घेरा, कार के सामने जमकर की नारेबाजी

विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी को टिकट नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कल शाम दिवाली पूजा के लिए विदिशा आए सीएम शिवराज को घेर लिया। कार्यकर्ताओं ने करीब 15 मिनट तक सीएम और श्री रघुवंशी के समर्थन में नारेबाजी कर गंजबासौदा से श्री रघुवंशी को टिकट देने की मांग की।

एक दिन पहले ही भाजपा ने गंजबासौदा सीट से पूर्व नपाध्यक्ष लीना जैन को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके विरोध में सोमवार की रात को भी रघुवंशी समर्थकों ने गंजबासौदा में जमकर हंगामा किया था। सीएम के दौरे की सूचना मिलते ही मंगलवार की दोपहर सौ से अधिक वाहनों से रघुवंशी समर्थक विदिशा में एसएटीआई स्थित हेलीपेड पहुंचे।

शाम करीब 5.30 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से उतरकर कार में बैठकर निकले तो इन कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। जिस पर सीएम कार से उतरे। इस दौरान रघुवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष कैलाश रघुवंशी, सिद्धीक हुसैन, अरविंद निंबालकर, लालजीराम रघुवंशी, अजय रघुवंशी आदि ने गंजबासौदा से प्रत्याशी बदलकर रघुवंशी को टिकट देने की बात कही। सीएम ने उन्हें सीएम हाउस आकर चर्चा करने को कहा।

इसके बाद सीएम कार में बैठकर जाने लगे, तब भी कार्यकर्ता 100 मीटर तक चलकर कार के सामने नारेबाजी करते रहे। जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाया। स्थानीय भाजपा नेताओं का दावा है कि गंजबासौदा क्षेत्र के लगभग 200 गांवों के प्रतिनिधि पूर्व विधायक श्री रघुवंशी के समर्थन में आए थे। इनमें रघुवंशी समाज सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

Share:

Leave a Comment