enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 5000 की रिश्वत लेते विद्युत विभाग का बाबू रंगे हाथों पकड़ाया

5000 की रिश्वत लेते विद्युत विभाग का बाबू रंगे हाथों पकड़ाया

(ईन्यूज़ एमपी) सतना- सतना में रीवा लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वत खोर बाबू को रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया कि संतोष कुमार सिंह सहायक ग्रेड-2 मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सतना के शहर संभाग में पदस्थ था। जिसने रामफल गुप्ता से चार पहिया गाडिय़ों के बिल भुगतान करने के एवज में रकम मांगी थी। बिना रकम लिए बिल क्लियर करने को तैयार नहीं था। थक-हारकर पीडि़त रीवा लोकायुक्त एसपी से मिला। शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने पर डीएसपी देवेश पाठक ने नेतृत्व में सिटी डिवीजन कार्यालय में दबिश दी गई। जैसे ही रिश्वत खोर बाबू ने पीडि़त से पैसे लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। रीवा लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

ये है मामला
शिकायतकर्ता रामफल गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना कार्यालय में मेरी चार पहिया गाडिय़ों के बिलों का भुगतान काफी समय से लंबित था। जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। संतोष कुमार सिंह सहायक ग्रेड-2 से बिल क्लियर करने की बात कही तो उन्होंने 5000 रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत नहीं दिया तो मेरा बिल रोक दिया गया। फिर मैं लोकायुक्त के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत की पड़ताल करान के बाद सोमवार का दिन निर्धारित किया और दोपहर करीब १२ बजे आरोपी बेनकाब हो गया।


Share:

Leave a Comment