बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- 2 नवंबर को घोड़ाडोंगरी में आयोजित नसबंदी शिविर में आई ग्राम कतिया कोयलारी की आदिवासी महिला प्रेमता / संतोष नर्रे की नसबंदी के बाद से अचानक बिगड़ी हालत के बाद आज सुबह साढ़े पांच बजे पाढ़र अस्पताल ने महिला के मौत की सूचना परिजनों को दी।महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है की डॉक्टर ने बिना बेहोश किए ही महिला का आपरेशन कर टांके लगा दिए इसमे डाक्टर ने लापरवाही की है और परिजनों ने आपरेशन करने वाले डाक्टर पर एफ आई आर की मांग कर रहे है। जिला अस्पताल पीएम रूम के सामने मृतक महिला के परिजनों और आदिवासी समाज के लोग कार्यवाही कि मांग के साथ आदिवासी समाज संगठन ने 20 लाख रुपये का मुआवजा परिजनो को देने की मांग प्रशासन से कर रहे है ।