इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 177 नामों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद से ही पार्टी के अंदर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। खासतौर पर मालवा-निमाड़ में विरोध खुलकर सामने आ रहा है। इसमें इंदौर जिले की सीटों को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में पार्टी बाकी के टिकट का ऐलान करने को लेकर ज्यादा सतर्क हो गई है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इसे लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, रविवार को इंदौर के भाजपा प्रत्याशियों की सूची आएगी। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा कि,राहुल गांधी लकड़ी के चाबी वाले घोड़े की तरह हैं, जितनी चाबी भरी उतना ही चलते हैं। राहुल गांधी में संस्कारों की कमी है। उन्हें जो नजदीकी लोग सिखाते हैं, वो वही काम करते हैं