भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर किए गए मानहानि मामले में शनिवार को बयान दर्ज कराने भोपाल कोर्ट पहुंचे हैं। 29 अक्टूबर को राहुल गांधी ने झाबुआ में शिवराज सिंह के बेटे पर पनामा पेपर लीक मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। हालांकि अगले दिन राहुल ने इस आरोप पर अपनी सफाई भी दी थी। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी 29-30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के दौरे पर आए थे। इस दौरान 29 अक्टूबर (सोमवार) की शाम को राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान पनामा पेपर लीक मामले में शामिल हैं। मंगलवार को कार्तिकेय ने अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भोपाल की कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। कोर्ट में मामला दायर करने के बाद कोर्ट कार्तिकेय ने कहा था कि राहुल ने उन्हें तथा उनके परिवार को बदनाम करने के लिए जान-बूझकर यह बयान दिया है। राहुल के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता की धारा 499 एवं 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।