enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP: कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक शुरू, जल्द आ सकती है पहली लिस्ट.....

MP: कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक शुरू, जल्द आ सकती है पहली लिस्ट.....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है. टिकट बंटवारे पर पिछले काफी दिनों से मंथन चल रहा है, यहां तक कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भिड़ने की भी खबर थी. इस बीच, अब कांग्रेस आज पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

इसी को देखते हुए आज कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है. ये बैठक 10 जनपथ में हो रही है, जिसमें टिकट बंटवारे की बाद की स्थिति पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा आगे के चुनाव प्लान की भी बात होगी. इस बैठक में कांग्रेस और टीडीपी के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आज करीब 142 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि इनमें भी तीन मौजूदा विधायकों का टिकट बदला गया है. अभी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कुल 57 विधायक हैं.

आज किन लोगों की किस्मत चमकेगी ये अभी तय नहीं है, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्हें टिकट मिलना तय बताया जा रहा है. इनमें सुरेश पचौरी, सज्जन सिंह वर्मा और हिम्मत सिंह का नाम शामिल है.

सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले संजय शर्मा, अभय मिश्रा को भी पार्टी टिकट दे सकती है.

Share:

Leave a Comment