enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, लाठियों से पीटकर पर्स और मोबाइल लूटा

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, लाठियों से पीटकर पर्स और मोबाइल लूटा

भिंड(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस गांव-गांव में दबिश देकर स्थायी वारंटी और अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। गोहद थाना क्षेत्र के मिरधन का पुरा गांव में स्थायी वारंटी को पकड़ने के लिए जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर 3.30 बजे की है।

हमलावरों में महिला, पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल थे, जिन्होंने पुलिस जवानों की लाठियों से जमकर पिटाई की। साथ ही उनके हथियार छुड़ाने का प्रयास किया। हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हो सके, लेकिन ग्रामीणाें ने पुलिस जवानों के मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए। हमले में एक सिपाही का सिर फट गया और दो सिपाही को चोटें आई हैं। गोहद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मालनपुर थाने के आरक्षक मनीष पचौरी, गोविंद कुमार और आशीष शुक्ला सरकारी गाड़ी से गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे गोहद थाना सीमा में आने वाले मिरधन का पुरा गांव में स्थायी वारंटी भूरा मिर्धा को पकड़ने पहुंचे। पुलिस जवानों ने गांव में स्थायी वारंटी के चाचा को पकड़ा और आगे बढ़ने लगे।

तभी लाठी, फरसा और अन्य हथियारों से लैस गांव की महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने पुलिस को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। उनके हथियार छुड़ाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस जवानों ने हथियार नहीं छुड़ाने दिए, लेकिन हमलावराें ने उनके मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए। मारपीट की घटना में सिपाही गोविंद का सिर फट गया, जबकि मनीष और आशीष को काफी चोटें आई हैं। पुलिस जवान जैसे तैसे अपने प्राण बचाकर वहां से भागे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अाला अफसर गोहद थाने में पहुंच गए। देर रात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

स्थायी वारंटी पकड़ने गए पुलिस जवानों पर दो रायफल थीं। ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर हथियार छुड़ाने की भी कोशिश की। हथियार बचाने के चक्कर में पुलिस जवान अपना बचाव भी नहीं कर पाए। ऐसे में ग्रामीणों ने उन पर जमकर लाठियां भांजी। मारपीट और छीना झपटी में इंसास रायफल की मैगजीन भी टूट गई। वहीं मनीष का मोबाइल फोन और गोविंद का पर्स गायब है।

बताया जा रहा है कि पुलिस जवान स्थायी वारंटी भूरा मिर्धा के चाचा को पकड़कर जैसे ही आगे बढ़े, वैसे ही ग्रामीणों ने लाठी फरसे लेकर उन्हें घेर लिया। एक पुलिस जवान ने बचाव के लिए रायफल तान दी। सूत्रों की मानें तो उसने एक राउंड हवाई फायर भी किया, लेकिन वह मिस हो गया। इसके बाद ग्रामीण पुलिस पार्टी पर हावी हो गए। ग्रामीणों ने सबसे ज्यादा पिटाई उसी जवान की लगाई, जिसने रायफल तानी थी।

Share:

Leave a Comment