भोपाल (सचीन्द्र मिश्र)- आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज से जहाँ प्रदेशभर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी वहीं भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख दल अभी अपने उम्मीदवारों के चयन को पूर्ण रूप नहीं दे सके हैं। उम्मीद जताई जा रही है की दोनों ही प्रमुख दल आज अपनी अपनी पहली सूची जारी कर सकते हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस आज 125 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ख़ुलासा करेगी वहीं भाजपा 200 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सार्वजनिक करेगी। इससे पहले कल पीएम मोदी की अगुवाई में रात 8 बजे तक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं के बीच प्रदेश में सभी सीटों पर टिकट बँटवारे को लेकर चर्चा की गयी। चर्चा के बाद लिस्ट जारी होने के आसार जताए जा रहे थे, जो ग़लत साबित हुए और इन्हें आज तक के लिए टाल दिया गया। वहीं कांग्रेस की सीईसी की बैठक शाम चार बजे होनी थी जो टल गयी। इसके पीछे कारण दिग्विजय- सिंधिया विवाद बताया गया। कारण जो भी हो लेकिन बैठक टलने से कांग्रेस की भी पहली सूची कल नहीं घोषित हो सकी। आज माना जा रहा है की भाजपा के साथ कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों के नामों लिस्ट सामने लायेगी। बहरहाल अब आगे देखना होगा कि दोनों ही पार्टियाँ अपने अपने उम्मीदवारों के नामों को सामने लाने में कितना समय लेती हैं। लेकिन जिस तरह इस बार टिकट के लिए नेताओं ने सारी हदें पार करते हुए जी जान लगाकर एक कर दिया है । और आज जैसे ही सूची सार्बजनिक होगी ठीक दोनों दलों में विरोध के सुर तीब्र होंगें । सूची जारी होने के बाद यह भी तय है की दोनों दलों में जो नेता जी जान लगाकर भोपाल और दिल्ली में बने हुए हैं। वही बाग़ी भी होंगे और जमकर पार्टी का विरोध करेंगे।