enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी सीईओ अवि प्रसाद की बड़ी कार्यवाही, सरपंच- उपसरपंच पद से पृथक....

सीधी सीईओ अवि प्रसाद की बड़ी कार्यवाही, सरपंच- उपसरपंच पद से पृथक....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- ज़िला पंचायत सीईओ अवि प्रसाद बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद मझौली की ग्राम पंचायत नौढिया सरपंच लक्ष्मीदेवी बहेलिया तथा उपसरपंच हरिभजन यादव को पद से पृथक कर दिया है।सीईओ ने यह कार्यवाही वित्तीय अनियमितता तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का दोषी पाए जाने के बाद करते हुए 6 वर्ष के लिए निर्हित करने का भी आदेश जारी किया है I

इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सरपंच लक्ष्मी देवी बहेलिया के विरुद्ध सौर ऊर्जा लाईट खरीदी 1.29 लाख, हैन्डपम्प संधारण में 0.32 लाख, विद्युत फिटिन्ग में 0.43 लाख, टैंकर खरीदी में 0.60 लाख चैनल गेट नल फिटिंग इत्यादि में 0.60 लाख इस प्रकार कुल 10 मदों में राशि 3.97 लाख की वित्तीय अनियमितता सिद्ध पाई गई I भंडार क्रय नियमों के विपरीत वित्तीय अनियमितता के लिए लक्ष्मी देवी एवं हरिभजन यादव दोषी पाए गए तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार करने में उपसरपंच हरिभजन यादव दोषी पाए गए I जिस पर कार्यवाही करते हुए सी.ई.ओ.जिला पंचायत ने पद से पृथक किए जाने का आदेश जारी किया है I

Share:

Leave a Comment