भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी की अगुआई में केन्द्रीय चुनाव दल की बैठक नई दिल्ली के भाजपा पार्टी मुख्यालय में शुरू हो चुकी है| इस बैठक में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ सभी दिग्गज भाजपाई मौजूद हैं जहाँ बंद कमरे में मीटिंग जारी है| इस बैठक के बाद भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है| बैठक लगभग रात 8 बजे ख़त्म होगी जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करके सूची की घोषणा की जा सकती है| चुनाव के लिए किस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला लिये जाने के बाद आज तकरीबन 150 से 200 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है| फिलहाल सभी को इन्तजार है बैठक ख़त्म होने का|