ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी)- किराना का सामान लेने आ रहे व्यापारी की कार से पुलिस ने 1.15 लाख रुपए पकड़े हैं। व्यापारी ने एफएसटी की टीम को लाख बताया कि वह किराना मार्केट में पैमेंट कर ऑर्डर देने जा रहा है। लेकिन चेकिंग कर रही एफएसटी टीम ने एक नहीं सुनी और रकम को जब्त कर लिया। घटना बुधवार दोपहर भिंड रोड बरैठा चेकिंग प्वाइंट की है। बुधवार दोपहर ग्वालियर ग्रामीण सेक्टर मजिस्ट्रेट ओपी पाठक के नेतृत्व में एफएसटी की टीम ने भिंड रोड हाइवे पर चेकिंग शुरू की। तभी भिंड की ओर से एक आल्टो कार आते हुए दिखाई दी। कार रोककर पुलिस जवानों ने चेकिंग की तो उसमें से 1.15 लाख रुपए नकद मिले। कार मालिक कुशलचन्द्र जैन पुत्र सुभाष चन्द्र जैन निवासी मौ रोड मेहगांव भिंड ने बताया कि वह किराना व्यवसायी है। त्योहार के चलते नए माल का ऑर्डर देना है। साथ ही पुराने माल का भुगतान करना है। इसलिए यह राशि लेकर ग्वालियर के दाल बाजार जा रहा है। लेकिन चेकिंग कर रहे दल ने रुपए कहां से लाए इसका जवाब मांगा। व्यापारी ने समझाया कि रुपए ग्राहकों से पैमेंट आया और एकत्रित कर लेकर आए। लेकिन इससे जांच कर रहे अधिकारी संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने रकम को जब्त कर लिया। साथ ही जब्त राशि के संबंध में सही जानकारी उपलब्ध कराकर वापस लेने के लिए कहा।