मुंबई(ईन्यूज़ एमपी)- भारत ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर युजवेंद्र चहल और रिषभ पंत की जगह रवींद्र जडेजा और केदार जाधव को शामिल किया। वेस्टइंडीज ने टीम में एक बदलाव कर मैकॉय की जगह किमो पॉल को शामिल किया। भारत सोमवार को यहां चौथे एकदिवसीय मैच में मजबूत प्रदर्शन कर रही वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगा तो उसकी नजरें अपनी अंतिम एकादश में ‘परफेक्ट’ संतुलन बनाने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम शनिवार को पुणे में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा दौरे पर वेस्टइंडीज की यह पहली जीत रही। श्रृंंखला अब भी 1-1 से बराबर चल रही है जबकि दो मैच खेले जाने बाकी हैं। विराट कोहली की टीम को अगर श्रृंखला में अजेय बढ़त बनानी है तो चौथे मैच को हर हाल में जीतना होगा। वेस्टइंडीज की टीम को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए जो टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रही और मेजबान टीम को एकदिवसीय प्रारूप में कड़ी टक्कर दे रही है।