भोपाल(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने विधानसभा से मिली कार वापस कर दी है, जबकि उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सरकारी कार वापस नहीं की है। उपाध्यक्ष से विधानसभा ने सचिवालय द्वारा दी गई फोटो काॅपी की मशीन भी वापस मांगी है। प्रदेश में विधानसभा के नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो रही है। इसके चलते वर्तमान 230 विधायकों को भी नामांकन जमा करने में उन्हें मकान, बिजली और टेलीफोन के बिल भरे जाने की जानकारी भरना है। रोजाना विधानसभा को इस तरह के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इनमें पूर्व मंत्री रहे भाजपा विधायक जगदीश देवड़ा के आवास का बकाया 2 लाख रुपए का किराया है। सुरेंद्र सिंह बघेल को 90 हजार रुपए जमा करना है। इसी तरह पूर्व विधायक कमल पटेल ने जब वे विधायक थे उस दौरान उन्होंने आवास का 2 हजार रुपए जमा नहीं किया था। इसी तरह रंजना बघेल, बाला बच्चन, राजेंद्र वर्मा, लखन पटेल समेत अन्य विधायकों को जिन्हें बंगले मिले हैं, उन्हें किराया जमा करना है। इसी के चलते विधानसभा सचिवालय को संपदा संचालनालय ने ऐसे विधायक जिन पर आवासों को किराया बाकी है, उन्हें नोटिस भेजे है।