दतिया(ईन्यूज़ एमपी)- कथावाचक से राजनीतिज्ञ बने देवकीनंदन ठाकुर को रविवार दोपहर बाद दतिया में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आचार सहिंता उल्लघंन का आरोप है। पुलिस द्वारा उनके समर्थकों को पीटे जाने की भी खबर है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सिटी कोतवाली ले जाया गया है। उनके सर्मथकों का यहां हुजूम लग गया। करीब एक घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। देवकीनंदन ठाकुर अपने साथियों के साथ यहां पीताम्बरा पीठ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। पहले पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया। समर्थकों के विरोध के बाद उन्हें मंदिर में जाने दिया गया। इसके बाद जैसे ही वे मंदिर से बाहर आए तो पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन और धारा 144 का हवाला देकर उन्हें थाने चलने को कहा। ठाकुर थाने चलने के लिए राजी हो गए। समर्थकों के साथ उनकी गिरफ्तारी की गई। समर्थकों की भीड़ थाने के बाहर नारेबाजी करती रही। 2 सितंबर को आगरा में हुए थे गिरफ्तार: एसटी-एसटी एक्ट का विरोध करने वाले और मध्यप्रदेश में अपनी पार्टी को विधानसभा चुनाव में उतारने की घोषणा कर चुके कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को इससे पहले इसी 12 सितंबर को आगरा में भी गिरफ्तार किया गया था। उस समय आगरा पुलिस ने धारा 144 उल्लघंन का हवाला दिया था। जब थाने के सामने उनके सर्मथकों की बीड़ जमा हुई तो उन्हें छोड़ दिया गया था।