enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रेत माफ़ियाओं पर एसडीएम की नज़र.....ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप

रेत माफ़ियाओं पर एसडीएम की नज़र.....ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप

रायसेन(ईन्यूज़ एमपी)- नर्मदा तट पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन चल रहा है। रेत का अवैध कारोबार कर रहे रेत माफियाओं द्वारा डंपरों को शार्टकट वाले रास्तों से निकाला जा रहा है। रेत का परिवहन रोकने के लिए एसडीएम संतोष चंदेल ने अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत एसडीएम द्वारा रेत से भरे दो डंपरों को पकड़ा है, जिन्हें थाने में खड़ा करवाया गया है।

दो दिन से लगातार चल रही कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पहले एसडीएम ने नगर में जहां पर रेत का स्टॉक करके रखा है, उसका निरीक्षण भी किया था। शनिवार को एसडीएम चंदेल ने डंपर क्रमांक एमपी 07 एचआर 6112 जिसमें 20 घनमीटर और डंपर क्रमांक एमपी 15 एचए 2130 को जब्त किया है। इस डंपर में भी 17 घन मीटर रेत भरी पाई गई। इन दोनों डंपरों को जब्त करने के बाद थाने में खड़ा करवाया गया है।

Share:

Leave a Comment