भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- इस बार होने वाले चुनावों में नेताओं के साथ साथ टिकट की लाइन में उनके घर-परिवार के लोग भी सामने आ रहे हैं| हमेशा ही वंशवाद के नाम पर जिस भाजपा ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया करती थी उसी भारतीय जनता पार्टी के कहीं नेताओं के पुत्र तो कहीं रिश्तेदार सामने आ रहे हैं, ऐसा नहीं है की कांग्रेस एव अन्य दल इससे अलग हैं, लेकिन इस बार सबसे बड़ी फ़ौज भाजपा में ही सामने दिख रही है |नेता पुत्र पूरी मेहनत से टिकट के लिए लाइन में तैयार बैठे हैं| ऐसा भी नहीं है की ये कोई छोटे मोटे नेताओं के पुत्र हैं, वर्तमान समय में इन नेताओं का प्रदेश की राजनीती में नाम है| सूत्रों के अनुसार लिस्ट में भाजपा सरकार के बड़े-बड़े मंत्रियों के नाम शामिल हैं और खुद सीएम शिवराज का नाम भी इसमें आ रहा है| लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं है| जानकारी के अनुसार भाजपा के नेताओं के खास जो इस बार टिकट के लिए लाइन में हैं उनमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय, वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार, वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया, पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक और सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह के भी विदिशा से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है| जाहिर है कि लिस्ट लंबी है लिहाजा अब कांग्रेस, बीजेपी से राजनीति में वंशवाद के मुद्दे पर सवाल कर रही है, तो उल्टा बीजेपी उल्टा सवाल कर रही है कि नेता का बेटा होना कोई अपराध है क्या?