बड़वानी(ईन्यूज एमपी)-सिलावद क्षेत्र में स्थित शहीद भीमानायक लोअर गोई परियोजना में बुधवार दोपहर 11वीं का छात्र कूद गया। कूदने से पहले उसने सेल्फी भी ली। गोताखोर देर शाम तक उसकी तलाश में जुटे थे। पुलिस के अनुसार छात्र का नाम विवेक (16) पिता रवि मौर्य है। बुधवार सुबह 11 बजे वह बड़वानी से स्कूटी पर बालकुआं पहुंचा। वहां से स्कूली दोस्तों के साथ लोअर गोई डेम गया। बांध पर खड़े होकर वह सेल्फी ले रहा था, तभी बांध पर मौजूद मजदूरों ने सभी को वहां से जाने को कहा। इस पर विवेक बांध की वॉल से करीब 10 फीट नीचे पिलर पर कूद गया। साथियों के अनुसार वहां से विवेक ने अपने माता-पिता को मोबाइल लगाया और कूदने की बात कही। वहां मौजूद लोग उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसने गहरे पानी में छलांग लगा दी। बांध में करीब 35 से 40 फीट पानी है। मौके पर मौजूद मजदूरों ने रस्सा फेंका और नीचे कूदकर विवेक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जल्दी ही वह गहरे पानी में चला गया। विवेक के साथियों ने पुलिस और परिचितों को दी। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर बोट से छात्र की तलाश शुरू की। बुधवार देर शाम तक छात्र का पता नहीं चल सका।