भोपाल(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में चल रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के तीसरे दिन बुधवार को 75 सीटों पर मंथन हुआ। इनमें विंध्य और महाकोशल सहित वे सीटें भी रहीं, जिनमें कांग्रेस 20 हजार से ज्यादा वोटों से हारी थी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार तक चलेगी। कमेटी शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति में 70 सीटों के संभावित प्रत्याशियों के नाम लेकर जाएगी। दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक के तीसरे दिन शाम को बैठक शुरू हुई, जो देर रात तक चली। चर्चा में कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिाी व कमेटी को दो सदस्यों अजय कुमार लल्लू व नेटा डिसूजा, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए। इसके पूर्व सिंधिया और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के बीच महाकोशल की सीटों पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि बैठक में अब तक की चर्चा में आईं सिंगल नाम वाली सीटों को छोड़कर शेष 75 सीटों पर चर्चा की गई। इन सीटों में वे भी शामिल हैं जहां कांग्रेस 20 हजार से ज्यादा वोट से हारी थी। ऐसी 60 सीटें हैं। इनके अलावा 15 वे सीटें हैं, जिन पर अब तक सहमति नहीं बनी है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस की प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में केंद्रीय चुनाव समिति तक 71 सिंगल नाम सूची पहुंच गई है। स्क्रीनिंग कमेटी दो दिन में 84 सीटों पर सिंगल नाम तय कर चुकी थी। तीसरे दिन 75 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा पर सिंगल नाम पर सहमति के लिए नेताओं में देर रात तक मंथन हुआ। सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ सीटों पर चर्चा पूरी नहीं हो सकी है, जिससे गुरुवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठक होने की संभावना है।