सतना(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमरपाटन विधानसभा के रामनगर में खुद बीएलओ ने इसका खुलासा किया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार के निलंबन की कार्रवाई के लिये रीवा कमिश्नर को पत्र लिखा है। तैयार मतदाता सूची में आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों के नाम ऐसे जुड़े हैं, जो दिए गए पते पर पर नहीं रहते। जांच में मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार्रवाई की गई। दरअसल कांग्रेस ने इस मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि बड़ी तादात में रामनगर कस्बे में फर्जी मतदाता वोटिंग लिस्ट में जोड़े गए हैं जो सतना शहर के नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कराई। जांच में यह शिकायत सही पाई गई और निर्वाचन अधिकारियों ने इन नामों को मतदाता सूची से हटा दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार अम्बिका प्रसाद पांडेय, सहायक शिक्षक कुंज बिहारी और ऑपरेटर अशोक बिक्रम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।