enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गृह ज़िले में नौकरी करना पड़ गया भारी; शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने हटाने का जारी किया आदेश

गृह ज़िले में नौकरी करना पड़ गया भारी; शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने हटाने का जारी किया आदेश

ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी)- गृह जिले में तैनात आरटीओ एमपी सिंह की शिकायत निर्वाचन आयोग में होने पर परिवहन आयुक्त (टीसी) शैलेंद्र श्रीवास्तव ने एमपी सिंह से आरटीओ का प्रभार छीन लिया है। उन्हें आरटीओ कार्यालय से हटाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय मुख्यालय में तैनात करने के आदेश जारी किए हैं, जबकि आरटीओ का प्रभार अस्थायी तौर पर एआरटीओ रिंकू शर्मा को दिया गया है। श्रीमती शर्मा ने आरटीओ का कार्यभार संभाल लिया है। जानकारी के मुताबिक, किसी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी कि एमपी सिंह ग्वालियर के निवासी हैं। यह उनका गृह जिला है। इससे चुनाव के दौरान किसी विशेष पार्टी को फायदा पहुंचा सकते हैं। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें हटाने के आदेश जारी किए, जिस पर परिवहन आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए उन्हें टीसी कार्यालय से संबद्ध कर दिया।

Share:

Leave a Comment