भिंड(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए विभागों के अधिकारियों ने बीमारी के बहाने बना रहे हैं। इसमें उद्यानिकी विभाग सहायक ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी गिरजाशंकर दुबे व शिक्षक सुधीर त्रिपाठी लंबे समय अवकाश पर चल रहे थे। सोमवार को नए कलेक्टर धनराजू एस ने दोनों अधिकारियों को 20-50 के नियम में अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेश जारी किए थे। मंगलवार को उद्यानिकी अधिकारी ज्वॉइंट कलेक्टर श्यामेंद्र जयसवाल के समक्ष उपस्थित हुए और बताया अब वह पूरी तरह से चुनाव ड्यूटी के लिए फिट हैं। सहायक ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी गिरजाशंकर दुबे ने कलेक्टर को बताया कि 28 सितंबर को कार्यालय में अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसके कारण वह मेडिकल पर चले गए थे। जिसकी सूचना 29 सितंबर 2018 को कार्यालय में भी भेजी। उद्यानिकी अधिकारी ने आवेदन के साथ आरडीबीपी जयपुर राजस्थान हॉस्पिटल में एडमिट कार्ड, दवा पर्ची की छायाप्रति भी लगाई है। साथ ही 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर व 10 से 22 अक्टूबर तक सिकनिस सर्टफिकेट भी दिया है। श्री दुबे ने बताया कि 23 अक्टूबर को वह पूरी तरह से फिट होकर ड्यूटी पर आ गए हैं। साथ ही वह चुनाव ड्यूटी के लिए पूरी तरह से फिट हैं।