मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर सिरमिति में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को शुक्ला डेयरी से सिंथेटिक दूध बनाने के लिए रखा 10 लाख रुपए का केमिकल, तेल, वनस्पति, ग्लूकोज पाउडर, यूरिया, डाई और स्किम्ड मिल्क पाउडर जब्त किया है। डेयरी को सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान 10 सैंपल भी लिए गए। बुधवार को जब्त सामान को नष्ट करने के लिए कलेक्टर से आदेश जारी होने की संभावना है। मंगलवार को नायब तहसीलदार श्याम श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम सिरमिति पहुंची। शुक्ला डेयरी के बंद कमरों के ताले तोड़े और वहां रखा सिंथेटिक दूध बनाने का सामान जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से 50 से अधिक ड्रमों में भरा केमिकल व लगभग 400 टीन रिफाइंड ऑइल, सोयाबीन ऑइल समेत वनस्पति घी के टीन पकड़े गए हैं। पता चला है कि इसी दूध से मावा और पनीर बनाकर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी भेजा जाता है। सिंथेटिक दूध की आपूर्ति बीते दो साल से चिलर सेंटरों के माध्यम दुग्ध पदार्थ निर्माता कंपनियों को की जा रही थी। डेयरी मालिक के रूप में कल्याण शर्मा का नाम सामने आया है।