सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- चुनाव आयोग द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर को चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लगने के उपरान्त पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा ने जानकारी देकर बताया है कि आचार संहिता के बाद से 156 गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटियों की धर पकड़ की गयी है। इसके साथ ही 297 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है जिनमें से 235 व्यक्तियों को बाउंड ओवर भी किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि 68 हजार 7 सौ रूपये मूल्य का देशी मदिरा, 19 हजार 2 सौ रूपये की विदेशी मदिरा तथा 1 लाख 25 हजार रूपये की 930 शीशी कोरेक्स पकड़ी जा चुकी है। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में 858 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं। जिले में 3 अंतर्राज्यीय नाके लगाये गये हैं जिसके माध्यम से अंतर्राज्यीय स्तर पर आने जाने वाहनों की सघन जॉच की जा रही है। श्री शर्मा ने बताया कि निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायेगी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन में बाधा पहुंचाने वाले आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।