विदिशा (ईन्यूज एमपी)- पुलिस ने तीन बदमाशों से 3 लाख के जेवर और 29 हजार नगदी जब्त की है। ये तीनों पन्नी बीनने के बहाने घरों की रेकी करते थे। इसके बाद सूने घर में घुसते थे और चोरी करके गायब हो जाते थे। तीनों ने शहर में की गई तीन चोरियां कबूल की हैं। इन्हें पहले गंजबासौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीनों ने विदिशा की चोरियों को कबूल किया। तब सिविल लाइंस पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर आई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि कैरयाखेड़ा रोड निवासी गोलू पुत्र जयराम अहिरवार, रंगिया पुरा निवासी लक्ष्मी पुत्र गप्पू लाल मालवीय और रंगिया पुरा निवासी सौरभ पुत्र स्व. शिवनारायण मालवीय ने पूछताछ में तीन चोरियां कबूली हैं। इसी साल 18 जनवरी को कान्वेंट स्कूल के सामने जसपाल, यशपाल और ऋषिपाल पुत्र अजीतसिंह सरदार ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ये तीनों इस घर से सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, हार, चेन लेकर गए थे। मूड़रा हरिसिंह निवासी जोगेंद्र पिता वीरेंद्रसिंह राजपूत ने 12 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके सूने मकान से सोन औ चांदी के जेवर चोरी हुए थे। वहीं उदयनगर कॉलोनी निवासी मोहित पुत्र भार सिंह रघुवंशी ने 8 मई को चाेरी की रिपोर्ट कराई थी। उनके मकान से भी ये तीनों जेवर ले गए थे।