सीधी(ईन्यूज एमपी)- आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीधी ज़िले के चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने भाजपा के मंत्री गोपाल भार्गव सीधी का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री श्री भार्गव 18 को सीधी का दौरा कर सकते हैं, जहाँ सीधी के पार्टी कार्यालय में गोपनीय मीटिंग होगी। इस मीटिंग में पार्टी के दिग्गजों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर चर्चा की जायेगी एवं नाम तय किये जाने की भी उम्मीद है। हालाँकि अभी इस बारे में पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है, लेकिन पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव का दौरा ज़रूर ख़ास समझा जा रहा है। हलाकि रारयसुमारी करने भाजपा के कोई अन्य नेता भी आ सकते हैं । माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर को सीधी के सभी चारों सीटों को लेकर टिकिट की रायसुमारी करने आ रहे नेताओं की भूमिका पार्टी हाईकमान के समक्ष अहम होगी । जिले के सांसद , विधायक , संगठन के पदाधिकारियों के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस गोपनीय बैठक में रायसुमारी की जायेगी ।