सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले के समस्त मतदाताओं तक यह संदेष पहुॅचा रहें है कि मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार है और मतदान करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। एक स्वस्थ लोकतंत्र का आधार उसका जागरूक मतदाता होता है मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से लोकतंत्र मजबूत होता है। श्री कुमार ने सभी मतदाताओं से निष्पक्ष और निर्भीक होकर नैतिक मतदान करने की अपील की है। जिला स्वीप नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद के मार्गदर्षन में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रांे में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता तक पहुॅच सुनिष्चित करने के लिए मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। महिला मतदाताओं की सहभागिता बढाने एवं नवीन तथा भावी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विषेष प्रयास किया जा रहा है। रैली, रंगोली, शपथ, दीवार लेखन, ईव्हीएम, व्ही.व्ही. पैट के प्रदर्षन से सभी को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में आगे आकर भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन जागरूकता क्लब के माध्यम से नवीन तथा भावी मतदाताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियांे के विषय में बताया जा रहा है। इसके माध्यम से उनके परिवार के मतदाताओं विषेषकर महिला मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निरंतर आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियांे से मतदाताओं में उत्साह है। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता की शपथ ली है।