enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चुनाव: एम.सी.एम.सी कक्ष में 24 घण्टे 19 न्यूज चैनलों पर 60 अधिकारीयों की रहती है नजर......प्रतिदिन देनी होती है रिपोर्ट

चुनाव: एम.सी.एम.सी कक्ष में 24 घण्टे 19 न्यूज चैनलों पर 60 अधिकारीयों की रहती है नजर......प्रतिदिन देनी होती है रिपोर्ट

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव की घोषणा के साथ ही एम.सी.एम.सी कक्ष क्रियाशील हो गया है। मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी में एम.सी.एम.सी कक्ष मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है।

एम.सी.एम.सी कक्ष में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ जनसंपर्क के 60 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है। इसमें 19 टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जा रही है।

एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों का संकलन भी किया जा रहा है। इसी प्रकार पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी एम.सी.एम.सी कक्ष स्थापित किये गये है।

Share:

Leave a Comment