भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा सपाक्स अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं करेगा। प्रत्याशियों से सीधे नामांकन भरवाएगा। पार्टी ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि भाजपा-कांग्रेस प्रलोभन देकर प्रत्याशियों को न तोड़ लें। नामांकन दाखिल होने के बाद प्रत्याशी सीधे चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। सपाक्स के अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 80 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। त्रिवेदी ने आशंका जताई कि उनके प्रत्याशियों को फर्जी मामलों में फंसाया जा सकता है, इसलिए इनके नामों की घोषणा नहीं की जाएगी। तीसरे मोर्चे के अन्य दल बसपा, सपा, आप, गोंगपा विभिन्न सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। मामले में भाजपा प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि सपाक्स की आशंकाओं का कोई आधार नहीं है। वे बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सपाक्स अपने प्रत्याशी चुनने के लिए स्वतंत्र है। हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है।