भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और परिवहन विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। सिवनी-छिंदवाड़ा सीमा पर इनोवा वाहन की जांच में 107 किलोग्राम चांदी के जेवर जब्त किए गए। इनका मूल्य 42 लाख रुपए आंका गया है। वहीं, राजगढ़ में दो पिस्टल, एक मैगजीन और 15 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश जाटव ने बताया है कि सिवनी-छिंदवाड़ा सीमा पर जांच के दौरान बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर जब्त किए गए। एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में जांच करके मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। वहीं, राजगढ़ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे दो पिस्टल, एक मैगजीन और 15 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। सिंगरौली-बैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान इंडिका कार को चैकिंग के लिए रोका पर चालक इसे खड़ा करके भाग गया। वाहन से एक लाख रुपए की 162 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है। वाहन को राजसात करने की कार्यवाही करके अपराध पंजीबद्ध किया गया है।