enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आचार संहिता के बाद म.प्र. व छत्तीसगढ़ सीमा पर वाहनों की चेकिंग तेज.... दो लाख रुपए जब्त

आचार संहिता के बाद म.प्र. व छत्तीसगढ़ सीमा पर वाहनों की चेकिंग तेज.... दो लाख रुपए जब्त

बैकुण्ठपुर(ईन्यूज़ एमपी)- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू होने से राज्यों की सीमाओं पर सख्त जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन ने मप्र और छत्तीसगढ़ की सीमा में घुटरीटोला बैरियर में वाहनों की चेकिंग की।

इस दौरान पुलिस ने एक वाहन से बैग जब्त कर दो लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। वाहन चालक इन रूपयों के बारे में पूछताछ के दौरान संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं करा सका।

इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यापारी वसूली कर वापस लौट रहा था या चुनाव में खपाने के उद्देश्य से किस्तों में पैसा लाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

Leave a Comment