भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाने के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इस कारण करीब डेढ़ लाख अध्यापक प्रभावित होंगे। लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। अब नियुक्ति प्रक्रिया अगली सरकार के कार्यकाल में होगी। विभाग 52000 अध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी कर चुका था, जबकि एक लाख से ज्यादा के आदेश जारी किए जाने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा गई घोषणा के बाद 25 अगस्त से नए कैडर में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 30 सितंबर तक अध्यापकों के आदेश जारी करने की डेटलाइन तय की गई थी।