सागर(ईन्यूज़ एमपी)- जिला प्रशासन के मालखाने में रखे करीब 50 साल पुराने हथियार बुधवार को नष्ट कराए गए। आचार संहिता के बीच कई सालों बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस लाइंस में करीब 3 हजार हथियारों पर बुल्डोजर चलाकर नष्ट किया गया। इनमें ज्यादातर भरमार बंदूकें थी। इनके अलावा कट्टे व पिस्टल भी शामिल हैं। जिले के थानों में विभिन्न अपराधों में उपयोग किए गए ये हथियार कोर्ट से केस के निराकरण के बाद भी लंबे समय से मालखाने में रखे जंग खा रहे थे। इनकी दिनों दिन तादाद बढ़ती ही जा रही थी। कलेक्टर आलोक सिंह के आदेश पर नाजिर शाखा ने हथियारों को सूचीबद्ध कर एसपी के पास एक प्रति भेजी। इसके बाद बुधवार को पुलिस लाइंस में हथियारों को नष्ट कराया गया। इस कार्रवाई में शामिल रहे नाजिर शाखा के एमएस ठाकुर ने बताया कि नष्ट कराए गए हथियारों में 1968 के भी हथियार शामिल थे। इनमें सबसे ज्यादा भरमार बंदूक थीं।