भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तूफान तितली का काफी गहरा असर है। इस दौरान 145 किलाेमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर दोनों राज्यों में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों जैसे सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला एवं बलाघाट में साफ दिखाई पड़ सकता है। आज और कल प्रदेश के इन जिलों के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार से मौसम साफ होने के आसार हैं| इस दौरान अगर उत्तरी हवा चली तो प्रदेश में ठंडक का अहसास बढ़ेगा।