enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सिंगल नामों पर बनी सहमति.....जल्द जारी हो सकती है पहली सूची

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सिंगल नामों पर बनी सहमति.....जल्द जारी हो सकती है पहली सूची

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश कांग्रेस में जल्दी टिकट घोषित किए जाने को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें लगातार जारी हैं। पिछले सप्ताह हुई दो राउंड की चर्चा के बाद सोमवार को चार घंटे तक चली बैठक में सिंगल नामों को लेकर सहमति बनी है। इन नामों में अधिकांश सिटिंग एमएलए के नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही 2013 के विधानसभा चुनाव में तीन हजार से कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशियों के नाम को भी हरी झंडी मिलने की संभावना है। इन दोनों ही क्राइटेरिया के अलावा सर्वे के आधार पर भी उम्मीदवारी का फैसला टिका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात और कर्नाटक के पैटर्न पर मध्यप्रदेश में भी टिकट बांटना चाहते हैं। इन दोनों राज्यों में सर्वे के आधार पर टिकट बांटने से पार्टी को लाभ हुआ था।

स्क्रीनिंग कमेटी में पहली बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अलावा चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंंधिया भी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार बुधवार को बैठक के समापन के बाद तय होने वाले नाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) के पास भेजे जाएंगे, जहां से मंजूरी के बाद 16 या 17 अक्टूबर तक कांग्रेस की पहली सूची जारी होने की संभावना है।

बाकी बचे हुए प्रत्याशियों के चयन के लिए आगे भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होंगी, जिनमें ऐसी सीटें जिन पर कांग्रेस पार्टी बीते 5 चुनावों से हार रही है, ऐसी 31 सीटों पर पार्टी युवाओं और महिलाओं के चयन पर विचार करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस 2008 की गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ रही है, उस दौरान पार्टी के पक्ष में वातावरण होने के बाद भी अच्छे प्रत्याशियों के न होने के कारण अब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता से ऐसी बाहर हुई की आज तक संघर्ष कर रही है।

Share:

Leave a Comment