इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) इंदौर ने 110 करोड़ से ज्यादा कीमत की नौ किलो ड्रग्स (पेंटानिल हाइड्रो क्लोराइड) जब्त की है। यहां चार से ज्यादा ड्रग्स बनाने की फैक्टरियों को भी सीज किया है। ये फैक्टरियां पोलोग्राउंड और साउथ तुकोगंज क्षेत्र में संचालित हो रही थी। कार्रवाई के दौरान एक विदेशी नागरिक भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स इंदौर से मैक्सिको और अन्य देशों में भेजी जा रही थी। इससे ड्रग्स की खरीदी-बिक्री के इंटरनेशनल रैकेट के संकेत भी मिल रहे हैं। यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह ड्रग्स भी पहली बार पकड़ा गया है। इधर, नीमच में नीमच में पांच तस्करों के बंगले-जमीन समेत 6 करोड़ की संपत्ति सीज होगी : तस्करी में लिप्त पांच लोगों के खिलाफ पुलिस के जरिए सफेमा (स्मगलर एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स) एक्ट 1976 मुंबई द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई नीमच में की है। अब 5 तस्करों की करीब 6 करोड़ 22 लाख 43 हजार की चल व अचल संपत्ति सीज होगी। इनमें बंगले, जमीन, दुकान भी शामिल है। बुधवार को एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया हनुमंतिया रावजी निवासी धर्मेंद्र पिता मदनलाल गायरी, रुपपुरा निवासी मुकेश उर्फ तखतसिंह पिता वैद्यराम जाट, आंकली निवासी भारतसिंह पिता गोविंदसिंह सौंधिया, मंदसौर के रीछा निवासी लालूराम पिता रामलाल गायरी व बघाना के विक्रमसिंह पिता लालसिंह सौंधिया पर सफेमा में कार्रवाई की गई है। संबंधितों की प्रॉपर्टी सीज करने के संबंध में नोटिस जारी कर तामील करने को भेजा है। इसके लिए 5 अक्टूबर तक की अवधि निर्धारित की है। मुंबई हेडक्वार्टर ने नीमच पुलिस की डिटेल पर केस अप्रूव किया है।