सतना(ईन्यूज एमपी)- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी आज सतना आएंगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर एसपीजी समेत जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। चित्रकूट के रजौला बाइपास व शहर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित होने वाली सभा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा इतनी कड़ी रहेगी कि बिना पास के किसी भी व्यक्ति को सभास्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हर प्वाइंट पर एक आईपीएस अधिकारी की नजर रहेगी। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त राहुल गांधी को लेकर खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया है। सतना में राहुल गांधी के दौरे की शुरुआत भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट से होगी। राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से सबसे पहले सुबह 11.20 बजे चित्रकूट पहुंचकर कामदगिरि भगवान के दर्शन करेंगे। वहां से रजौला में आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद हेलिकॉप्टर से हवाई पट्टी सतना आएंगे। फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचकर भोजन और विश्राम करेंगे। इसके बाद बीटीआई मैदान जाकर सभा को संबोधित करेंगे और वहां से विशेष बस पर सवार होकर सड़क मार्ग से रीवा रवाना होंगे। 5 बजे रीवा में रोड शो करेंगे।