बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- शहर के विनोभा वार्ड स्थित इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा के बच्चे की अचानक मौत हो गई| बताया जा रहा है कि बच्चा बाथरूम के पास बेहोश मिला था , जिसके बाद बच्चे को लश्करे डॉक्टर के यहां लाया गया, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे का नाम प्रियंक पिता राजेश देशमुख है| घटना दोपहर 1 बजे के करीब की है प्रियंक देशमुख जो कि पहली क्लास में पढ़ता था| बताया गया की वह अपने घर से रोजाना की तरह स्कूल आया था|मासूम छात्र प्रियंक अचानक से स्कुल के बाथरूम के पास बेहोश मिला, जो कि कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है| स्कूल स्टाफ ने उसे फौरन लश्करे अस्पताल ले गए जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| वँहा से बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया था | प्रियंक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पँहुचे, प्रियंक के पिता ने बताया कि बच्चा पूर्णतः स्वस्थ्य था रोजाना की तरह आज भी स्कूल गया था| अचानक स्कूल से फोन आया कि प्रियंक बेहोश मिला तो वह सीधा अस्पताल पँहुचे, जंहा प्रियंक की मौत हो चुकी थी| उन्होंने इस मामले में कहा की उन्हें कुछ समझ नही आ रहा कि स्वस्थ्य बच्चे की स्कूल में अचानक मौत कैसे हो गई | इस पूरे मामले में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को यंहा लाया गया था लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी| अब जब तक पोस्टमार्टम नही हो जाता कुछ कहा नही जा सकता है| डॉक्टर ने हार्ट अटैक की भी आशंका जताई है लेकिन उन्होंने यह भी कहा की अभी कुछ भी कहना मुश्किल है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा| इस पूरे मामले में ए एस आई जुगल किशोर सिंह गंज थाना बैतूल ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली है कि प्रियंक को मृत अवस्था मे लाया गया है| उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है अभी किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नही हुई है | इस तरह एक स्कूल में पहली कक्षा के बच्चे का बेहोश होने और उसके बाद उसकी मौत हो जाना कंही न कंही बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है| फ़िलहाल तो पीएम के बाद ही स्थिती साफ हो पायेगी की मासूम के मौत की आखिर बजह क्या है|